UP International Trade Show : नन्द गोपाल नंदी पहुंचे एक्सपो मार्ट, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के आगमन से पहले तैयारियों का जायजा लिया

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ग्रेटर नोएडा पहुंचे। ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो कार्यक्रम से पहले कैबिनेट मिनिस्टर ने तैयारी का जायजा लिया। उनके साथ अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद मौजूद रहे। कल 21 सितम्बर को भारत की राष्ट्रपति और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे।

उत्तर प्रदेश बन रहा सर्वोत्तम प्रदेश

इस दौरान नंद गोपाल नंदी और अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान नंद गोपाल नंदी ने बताया, “जो सपना योगी आदित्यनाथ ने देखा था। वह पूरा हो रहा है। आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश के साथ सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। बड़े-बड़े निवेशक उत्तर प्रदेश में अपनी इकाई लगाने के लिए विचलित है। नोएडा को औद्योगिक नगरी कहा जाता है, जिसका नतीजा है कि आज यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है।”

मिनी ऑटो एक्सपो भी लगेगा

नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा, “इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में 200 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे। करीब 60 देश के 400 खरीदारों को बुलाया गया है, जिनका आना कंफर्म हो गया है। इसके अलावा 60,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन बी2बी के लिए हुए है। बेहतर स्टॉल लगाने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। इस ट्रेड शो में 108 इलेक्ट्रिक स्टार्टअप आएंगे। इसके अलावा मिनी ऑटो एक्सपो भी लगेगा। जिसमें 32 नामी ब्रांड आएंगे।”

स्रोत : https://tricitytoday.com/greater-noida/nand-gopal-nandi-reached-expo-mart-to-take-stock-of-preparations-for-up-international-trade-show-45766.html

Recent News