UP International Trade Show: बनारसी साड़ी पर दिखेगी काशी के घाटों की ठाठ, श्लोक की बुनाई खींचेगी ध्यान

UPITS Event Highlights

यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाने और पारंपरिक कला को मंच देने के लिए 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है। इस ट्रेड शो में बनारस के परंपरागत कला कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को देखेंगे।

UP International Trade Show chic of Kashi ghats will be seen Banarasi saree with local products

बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पर अब काशी के घाटों की ठाठ देखने को मिलेगी। साड़ी पर नंदी और त्रिशूल की बुनाई की गई है। संस्कृत में मातृ भूमि वंदन के श्लोक लिखे गए हैं। इन साड़ियों की प्रदर्शनी नोएडा के यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में लगाई जाएगी। इसके जरिये अंतरराष्ट्रीय बाजार में छाने की तैयारी है।

बनारसी साड़ी के कारोबारी ताज अहमद करघे के ताने-बाने से देश की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय फलक पर लाने के लिए खास बुनाई करा रहे हैं। उनका कहना है कि बनारसी साड़ियों की पहचान देश-दुनिया में ब्रांड के तौर पर है। अब इसे खास पहचान दी जा रही है। वहीं, जूट व कपड़ों के कारोबार से जुड़ी दीप माला राय का कहना है कि स्थानीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार देने का मौका है।

ट्रेड शो में हिस्सा लेंगे बनारस के 31 उद्यमी

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में बनारस  के 31 उद्यमी हिस्सा लेंगे। उद्यमियों ने पंजीकरण करा लिया है। यूपी की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर बनाने और पारंपरिक कला को मंच देने के लिए 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में ट्रेड शो आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनियाभर के खरीदार आएंगे।
उपायुक्त उद्योग मोहन शर्मा ने बताया कि सब बनारस के परंपरागत कला कारीगरों के हुनर और आधुनिक उत्पादों को देखेंगे। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलने की उम्मीद है।

लुप्त विरासत को मिल रहा सम्मान

उद्यमी दीप माला राय ने बताया कि हम लोग जूट और कपड़ों से तैयार किये गए विभिन्न उत्पाद यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ले जा रहे हैं। इस ट्रेड शो से अपार संभावनाएं है। हम लोग पूर्वांचल के बाजार से निकल कर देश और विदेश के मार्केट तक पहुंचेंगे। गुलाबी मीनाकारी के नेशनल अवार्डी शिल्पी कुंज बिहारी और सॉफ्ट स्टोन अंडर कट के स्टेट अवार्ड विजेता द्वारिका प्रसाद ने बताया कि शिल्पियों को इंटरनेशनल मार्केट मिलने बनारस की लुप्त हो रही विरासत को जिंदा होने के साथ ही बड़ा बाजार मिल रहा है।

स्रोत : https://tinyurl.com/upits-amarujala-news

Recent News

UPITS LOGO
Connect, Collaborate, and Grow with Innovation, Culture, and Commerce at UP International Trade Show 2025.