Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 23 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में (Indian MotoGP) बाइक रेस (Bike Race) का आयोजन हो रहा है। इसी बाइक रेस को देखने के लिए योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में 23 सितंबर को आ रहे हैं। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के प्रबंधक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र भेजा था, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसके अलावा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) में भी जाएंगे। यह ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होगा।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के प्रबंधक ने भेजा निमत्रण
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आगामी 22 सितंबर से लेकर 24 सितंबर तक इंडियन मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन होना है। इसके लिए बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के प्रबंधक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण भेजा था। जिनमें से योगी आदित्यनाथ ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। अब वह आगामी 23 सितंबर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाले इंडियन मोटोजीपी में जाकर बाइक रेस देखेंगे।
सभी अफसर तैयारी में जुटे
वहीं, दूसरी और इसकी जानकारी मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस, तीनों प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने योगी आदित्यनाथ के स्वागत के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी बाइक रेस के बाद तीनों प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। साथ में नोएडा पुलिस के अधिकारी होंगे। इसको लेकर सभी ने तैयारी शुरू कर दी है।
24 सितंबर को फाइनल रेस
जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को प्रैक्टिस रेस होगी। उसके बाद 23 सितंबर को प्रैक्टिस और क्वाईफाइंग मुकाबले होंगे। अंतिम दिन 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी। समापन में बुलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा गया है। पूरी उम्मीद है कि प्रधानमंत्री यहां आएंगे।