Up International Trade Show Live: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी के पहले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी शुरुआत की। पांच दिनी व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। इसमें 22 से 25 सितंबर तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे। यहां पढ़िए कार्यक्रम से जुड़ा पल-पल का अपडेट.
लाइव अपडेट:
07:50 PM, 21-SEP-2023
किस हॉल में क्या होगा
हॉल 14: टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस, एक्सपोर्ट्स
हॉल 15: एमएसएमई, मैन्यूफैक्चर्स, गारमेंट्स, हेडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट एंड टेक्सटाइल्स
हॉल 8: शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, स्किल डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
हॉल 9: ओडीओपी के स्टॉल
हॉल 10: न्यू स्मॉल वेंचर्स वोमेन एंड बुडिंग इंटरप्राइजेज, टॉय, जीआई प्रोडेक्ट
हॉल 11: कृषि, फूड प्रोसेसिंग, उद्यान, मंडी एंड अग्री एक्सपोर्ट के स्टॉल
हॉल 2: यूपी एट ए ग्लांस
हॉल 3: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण का स्टॉल
हॉल 5: स्टार्टअप, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉल