EN HI
ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों में जुटा प्रशासन, प्रभारी मंत्री और अपर मुख्य सचिव ने समीक्षा

Greater Noida News : इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक उत्तर प्रदेश का पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह और अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट में अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की

मंत्री और अपर मुख्य सचिव ने किया एक्सपो मार्ट का निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण इवेंट है। यह गौतमबुद्ध नगर का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट जनपद में होने जा रहा है। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश एवं विदेश के वीवीआईपी, निवेशकों, उद्यमियों एंटरप्रेन्योर्स अपनी भागीदारी निभाएंगे। इसलिए देश विदेश के मेहमानों के रहन-सहन, खान पान, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपसी तालमेल से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने इस मेगा शो के व्यापक प्रचार प्रसार के ​भी निर्देश दिए।

अफसरों ने मंत्री को दिया भरोसा
बैठक के बाद प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने अधिकारियों के साथ इंडिया एक्सपो मार्ट परिसर में तैयारियों का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रभारी मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में दादरी विधायक तेजपाल नागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी, डीएम मनीष कुमार वर्मा, ज्वाइंट सीपी आनंद कुलकर्णी, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार तथा जिला प्रशासन, प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।