आगामी 21 से 25 सितंबर तक गौतम बुद्ध नगर के इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारी को लेकर डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में युद्ध स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आगामी 21 से 25 सितंबर 2023 को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो व मोटो जीपी 2023 के आयोजन को लेकर अपर जिला अधिकारी नितिन मदान की अध्यक्षता में इंडिया एक्सपो के सभागार में जनपद के यातायात पुलिस, नोएडा/ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारीगण व बस एवं ऑटो संचालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य यातायात रूट प्लान
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि आने वाले 21 से 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं दिनांक 22 सितम्बर से 24 सितम्बर मोटो जीपी रेस का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने के उद्देश्य यातायात रूट प्लान निर्धारित किया गया है। जिसका शत प्रतिशत पालन समस्त बस एवं ऑटो संचालक एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाए। ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके।
मानकों के अनुरूप निर्धारित रेट लिस्ट
उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड फेयर एवं मोटो जीपी रेस बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसमें देश विदेश के लोगों द्वारा प्रतिभाग करने के लिए जनपद में आवागमन किया जायेगा।
अपर जिला अधिकारी ने बस एवं ऑटो संचालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि आवागमन के दौरान अनावश्यक रूप से वाहन के किराये में वृद्धि न करें। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि मानकों के अनुरूप निर्धारित रेट लिस्ट बस एवं ऑटो संचालक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कर्मिशयल वाहन स्वामियों के द्वारा निर्धारित किराया से ज्यादा किराये की वसूली की जाती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
ये रहे मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव, एडीसीपी अशोक कुमार, एसीपी अरविन्द कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सम्बन्धित अधिकारीगण एवं एक्सपो मार्ट के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
स्रोत : https://dainik-b.in/Xe1JkXVXMCb