यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कृषि से संबंधित होंगे 50 स्टॉल: प्रत्येक जनपद से 200 किसान सीखेंगे नई तकनीक,सचिव कृषि ने दिए निर्देश।

UPITS Event Highlights

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कृषि से संबंधित होंगे 50 स्टॉल: प्रत्येक जनपद से 200 किसान सीखेंगे नई तकनीक,सचिव कृषि ने दिए निर्देश।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कृषि से संबंधित 50 से ज्यादा स्टॉल लगने है। इस स्टॉलों की उपयोगिता तभी बढ़ेगी जब किसान यहां आकर नई तकनीक से वाकिफ होंगे। इसके लिए सोमवार को सचिव, कृषि डॉक्टर राजशेखर ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में महानिदेशक उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद लखनऊ, कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम लखनऊ, निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमान खेडा, अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उत्तर प्रदेश लखनऊ, अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) समस्त जिला कृषि अधिकारी मेरठ मंडल मेरठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।बैठक के बाद सचिव, कृषि ने हॉल नंबर-02 एवं 11 का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रेड शो में फर्टिलाइजर विनिर्माता कंपनियों के कुल 09 स्टॉल, बीज के कुल 07 स्टॉल, पेस्टिसाइड्स विनिर्माता कंपनी के कुल 06 स्टॉल, अभियंत्रण के 09 स्टॉल, एफपीओ के 15 स्टॉल, कृषि विभाग के 04 स्टॉल लगाये जायेगे। इस प्रकार कुल 50 स्टॉल लगाए जायेगें।सचिव कृषि ने यह भी निर्देश दिये गये कि पश्चिमी उप्र के अधिक से अधिक संख्या में किसानों को यहां लाकर उनको कृषि के बारे में समझाया जाएगा।संयुक्त कृषि निदेशक, मेरठ मंडल मेरठ डॉक्टर अमरनाथ मिश्र द्वारा मंडल के समस्त उप कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रत्येक जनपद से कम से कम 200 कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएं।इसमें एफपीओ की भी उपस्थिति कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

स्रोत : https://ncrexpressnews.com/?p=12626

Recent News