EN HI
ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है यूपी का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो

यह मेला आने वाले महीने के 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर है।

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 21 सितंबर से 25 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश का पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है जिसमें 400 से अधिक इंटरनेशनल बार शिरकत करेंगे यूरोप के 15 देश तथा कुल 60 देशों के बायर इस मेले में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू करेंगी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे ट्रेड फेयर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

क्या है खास यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में

उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर शो उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा है इस यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर मैं करीब 2000 से अधिक एक्जीबिटर्स हिस्सा लेंगे तथा 400 से अधिक बायर्स 60 देश से आएंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से स्पेशल कामगार को को बुलाया गया है। यूपी का ये इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश की कल कृतियां तथा कारीगरी से लेकर ज़ायके से रूबरू कराएगा। उत्तर प्रदेश के छोटे-छोटे इलाकों में जहां लोग अपनी कारीगरी के जरिए देश-विदेश में पहचान बना रखी है वही लोग इस ट्रेड फेयर में हिस्सा लेंगे तथा खाने पीने के लिए मशहूर शेरों के स्टॉल भी इस मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कैसा होगा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का स्वरूप

यह मेला आने वाले महीने के 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का यह पहला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर है। इसका आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के इस मेले में कई लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इस इंटरनेशनल ट्रेड फेयर को सफल बनाने के लिए एक्सपो सेंटर भी अहम भूमिका निभा रहा है हालांकि ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में हमेशा इस तरीके के मेलों का आयोजन किया जाता रहा है एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश ने बताया कि सभी एक्जीबिटर्स को जो अलॉट कर दिए गए हैं और इस मेले को कैसा होगा मेले का स्वरूप सफल बनाने के लिए उनका पूरा योगदान रहेगा जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस मेले को सफल बनाने के लिए सुझाव मांगे और मेले की प्रेजेंटेशन दिखाई।

राष्ट्रपति, पीएम और मुख्यमंत्री रहेंगे गौतम बुद्ध नगर जिले में

21 सितंबर को देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू अप इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का उद्घाटन करेंगे इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गवर्नर मौजूद रहेंगे वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े सेलिब्रिटी फॉर्मूला वन ट्रैक पर हो रही मोटो जी पी रेस का शुभारंभ करेंगे। गौतम बुध नगर जिले के प्रशासन और पुलिस के लिए यह दिन चुनौतियों भरा रहेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, गवर्नर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में दौरा रहेगा। 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन में अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है।

स्रोत : https://hindi.news24online.com/state/up-uk/up-first-international-trade-show-is-going-to-be-held-in-greater-noida/322581/